सिंगापुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर के संस्थापक (राष्ट्रपिता) ली कुआन येव के अंतिम संस्कार से पूर्व विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र (यूसीसी) में आयोजित श्रद्धांजलि सभा संपन्न हो गई। यूसीसी सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में स्थित है।
ली (91) का 23 मार्च को सिंगापुर जनरल अस्पताल में निधन हो गया था। वह लंबे समय से निमोनिया से पीड़ित थे।
टुडे ऑनलाइन के मुताबिक, प्रधानमंत्री और ली कुआन येव के सबसे बड़े बेटे ली सीन लूंग ने अपने परिवार की तरफ से पुष्पचक्र चढ़ाया, जबकि राष्ट्रपति टोनी तान केन याम ने देश की तरफ से पुष्पचक्र चढ़ाया और इसके साथ ही श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई।
प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के दूसरे नंबर के बेटे ली सीन यांग, श्रमिक नेता जी. मुथुकुमारसामी, पूर्व वरिष्ठ मंत्री गोह चोक तोंग एवं अन्य ने ली के बारे में अपने विचार रखे।
राष्ट्र धुन बजने के बाद जैसे ही श्रद्धांजलि पूरी हुई, वैसे ही पूरे सिंगापुर में एक मिनट का मौन रखा गया।
निजी संस्कार के लिए शव को अब मंडाई श्मशान ले जाया जाएगा।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार में उपस्थित अतिथियों की संख्या 2,200 है। अतिथियों में विदेश से आए प्रतिनिधि और सिंगापुर के सभी वर्ग के लोग शामिल हैं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमेरिका के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भी अंतिम संस्कार में हिस्सा ले रहे हैं।