सिंगापुर, 24 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर में एक ऑर्किड का नाम पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू के नाम पर रखा गया है, जिसे प्रधानमंत्री ली सीन लुंग को इस्ताना में मंगलवार को भेंट किया गया।
सिंगापुर के जनक व पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू का 91 वर्ष की आयु में सोमवार सुबह निधन हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, फूल को उगाने वाले नेशनल पार्क्स बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केनेथ अर तथा नेशनल ऑर्किड गार्डेन्स नर्सरी के प्रबंधक ने ली सीन लूंग को मंगलवार को यह ऑर्किड भेंट किया।
ली कुआन यू के सबसे बड़े बेटे ली सीन लूंग ने नए किस्म के फूल को ग्रहण किया। इस फूल की एक टहनी से 10 फूल निकलते हैं।
इस ऑर्किड को श्री तेमासेक के मुख्य हॉल में देखा जा सकता है, जहां मंगलवार को ली कुआन का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
जनता इस ऑर्किड को पार्लियामेंट हाउस में भी देख सकती है, जहां सिंगापुर के जनक का पार्थिव शरीर बुधवार से शनिवार तक रखा जाएगा।