Tuesday , 7 May 2024

Home » भारत » लोकसभा की कार्यवाही फिर बाधित

लोकसभा की कार्यवाही फिर बाधित

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। संसद के निचले सदन लोकसभा में शुक्रवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही एक बार फिर बाधित हुई।

विपक्षी सांसद हाथों में प्लेकार्ड लेकर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे।

जैसे ही सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई, नवनिर्वाचित सदस्यों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सरफराज आलम (अररिया), समाजवादी पार्टी के नागेंद्र पटेल (फूलपुर) और प्रवीण निषाद (गोरखपुर) ने सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान विपक्षी खेमे के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तीन पूर्व सांसदों, भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग और छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए नौ जवानों के नाम शोक संदेश पढ़ा।

लोकसभा अध्यक्ष द्वारा शोक संदेश पढ़ने के बाद विपक्षी दलों के सांसद एक बार फिर नारेबाजी करने लगे।

कांग्रेस, तृणमूल और वामपंथी पार्टियों सहित अन्य विपक्षी दलों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर नारेबाजी की। इसके आलावा आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने और कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड पर भी हंगामा हुआ।

लोकसभा की कार्यवाही फिर बाधित Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। संसद के निचले सदन लोकसभा में शुक्रवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही एक बार फिर बाधित ह नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। संसद के निचले सदन लोकसभा में शुक्रवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही एक बार फिर बाधित ह Rating:
scroll to top