नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उनके जीवन में कोई खास है, लेकिन वह इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि उन्हें जीवनसाथी मिल गई है।
बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से हमेशा उनके रिश्तों के बारे में चर्चाएं होती रही हैं। पहले उनका नाम फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ की सह-कलाकार आलिया भट्ट के साथ जुड़ा और अब वह अपनी दोस्त नताशा के साथ करीबी रिश्तों को लेकर खबरों में बने हुए हैं।
अभिनेता ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट में अपने निजी जीवन के बारे में बात की, लेकिन ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।
जब फिल्म ‘बदलापुर’ के अभिनेता ने यह कहा कि उनके लिए आदर्श रिश्ते का मंत्र जीवन में एक शख्स के प्रति समर्पित होना है। इस पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी के प्रति समर्पित हैं तो वरुण ने पहले इसका गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि उनके जीवन में वह शख्स उनकी मां हैं।
हालांकि बाद में उन्होंने कहा, “हां, मेरे जीवन में कोई है जिसकी मैं बहुत परवाह करता हूं, पर मैं अभी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि मेरी जीवनसाथी की तलाश पूरी हो गई है या नहीं। मैं फिलहाल इससे ज्यादा आपको कुछ नहीं बता सकता।”