मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण धवन अपनी शोहरत का लुत्फ उठाते हैं, लेकिन वह कहते हैं कि उन्हें इन सबके बीच अपनी निजता की कमी खलती है।
वरुण ने आईएएनएस को बताया, “मुझे अपनी पुरानी जिंदगी की याद आती है, क्योंकि अब मेरी कोई ओट या निजता नहीं रह गई है। लेकिन मुझमें अभिनय को लेकर जुनून है और मैं उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं।”
वरुण ‘बदलापुर’ में एकदम नए लुक में नजर आएंगे।
उनका कहना है कि यह भूमिका निभाना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन ने इस किरदार को समझने में उनकी मदद की।
वरुण ने कहा, “मैंने इस फिल्म के लिए जीतोड़ मेहनत की है। श्रीराम ने कार्यशालाओं, आवाज में उतार-चढ़ाव लाने और बाकी सब चीजों में मेरी बहुत मदद की। लेकिन यह आसान कतई नहीं था।”
‘बदलापुर’ 20 फरवरी को रिलीज हो रही है, जिसमें यामी गौतम, नवाजुद्दीन सिद्दिकी व हुमा कुरैशी भी हैं।