Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » वर्ल्ड 10के रन में हिस्सा लेंगे चोट के धावक

वर्ल्ड 10के रन में हिस्सा लेंगे चोट के धावक

बेंगलुरू, 14 मई (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन केन्या की लूसी काबू और गाये अडोला 17 मई को होने वाले टीसीएस वर्ल्ड 10के रन में हिस्सा लेने वाले 100 चोटी के धावकों में शामिल हैं।

गौरतलब है कि गाये अडोला दिल्ली हाफ मैराथन-2014 में कोर्स रिकॉर्डधारी धावक हैं।

इनके अलावा 10के श्रेणी में दुनिया की सबसे तेज धाविका मोरक्को की मलिका असाहसाह 194, 376 डॉलर इनामी राशि वाले टीसीएस वर्ल्ड 10के रन के आठवें संस्करण में पहली बार हिस्सा लेंगी।

विदेशी धावकों के साथ भारत के मौजूदा चैम्पियन बी. सी. तिलक, दिल्ली हाफ मैराथन-2014 के विजेता सुरेश कुमार और अंतर्राष्ट्रीय कोचीन हाफ मैराथन के विजेता जी. ए. लक्ष्मण भी हिस्सा लेंगे।

भारतीय महिला धावकों में मौजूदा चैम्पियन स्वाती गढ़वे, स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन-2015 की विजेता कविता राउत और मोनिका अठारे और एल. सूर्या भी विदेशी धावकों को चुनौती देंगी।

टीसीएस के उपाध्यक्ष एवं ग्लोबल हेड नागराज इजारी ने कहा, “इस वर्ष हमें फिर से चोटी के धावकों के साथ इस रेस में हिस्सा लेने की बेहद खुशी है। हमें पूरी आशा है कि वे इस बार इस रेस को नई परिभाषा प्रदान करेंगे।”

वर्ल्ड 10के रन में हिस्सा लेंगे चोट के धावक Reviewed by on . बेंगलुरू, 14 मई (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन केन्या की लूसी काबू और गाये अडोला 17 मई को होने वाले टीसीएस वर्ल्ड 10के रन में हिस्सा लेने वाले 100 चोटी के धावकों मे बेंगलुरू, 14 मई (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन केन्या की लूसी काबू और गाये अडोला 17 मई को होने वाले टीसीएस वर्ल्ड 10के रन में हिस्सा लेने वाले 100 चोटी के धावकों मे Rating:
scroll to top