अगरतला, 12 जुलाई (आईएएनएस)। देश में इस साल के आखिर तक मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या एक अरब से अधिक हो जाएगी। यह बात रविवार को यहां केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कही।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “अभी 125 करोड़ आबादी वाले इस देश में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या 98 करोड़ है और 30 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन हैं।”
उन्होंने कहा, “इस साल ही मोबाइल फोन उपभोक्ता संख्या 100 करोड़ हो जाएगी और इंटरनेट कनेक्शन की संख्या दो साल में 50 करोड़ हो जाएगी।”