Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » विप्रो का शुद्ध लाभ 4 फीसदी बढ़ा

विप्रो का शुद्ध लाभ 4 फीसदी बढ़ा

बेंगलुरू, 23 जुलाई (आईएएनएस)। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड को वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में भारतीय लेखापरीक्षा मानक के आधार पर 2,190 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले चार फीसदी अधिक है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज को गुरुवार को दिए गए नियामकीय बयान में कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 10 फीसदी की वृद्धि के साथ 12,240 करोड़ रुपये रही।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक के तहत आलोच्य अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 34.4 करोड़ डॉलर रहा और कुल आय 1.9 अरब डॉलर रही।

कंपनी के वैश्विक आईटी सेवा कारोबार की कुल आय इस दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 10 फीसदी अधिक 11,580 करोड़ रुपये (1.8 अरब डॉलर) रही।

विप्रो का शुद्ध लाभ 4 फीसदी बढ़ा Reviewed by on . बेंगलुरू, 23 जुलाई (आईएएनएस)। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड को वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में भारतीय लेखापरीक्षा मानक के आधार पर 2,190 करोड़ रु बेंगलुरू, 23 जुलाई (आईएएनएस)। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड को वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में भारतीय लेखापरीक्षा मानक के आधार पर 2,190 करोड़ रु Rating:
scroll to top