हो ची मिन्ह, 28 जून (आईएएनएस)। द डा नांग अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन छह अगस्त को वियतनाम के डा नांग शहर में किया जाएगा। मैराथन के आयोजककर्ताओं ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की।
हो ची मिन्ह, 28 जून (आईएएनएस)। द डा नांग अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन छह अगस्त को वियतनाम के डा नांग शहर में किया जाएगा। मैराथन के आयोजककर्ताओं ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डा नांग के खेल, संस्कृति, पर्यावरण विभाग ने बताया कि इस मैराथन में चार स्पर्धा होंगी जिसमें फुल मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर, पांच किलोमीटर की स्पर्धा शामिल हैं। इसके अलावा जिन लोगों को दौड़ना पसंद हैं उनके लिए चैरिटी रन का आयोजन भी किया जाएगा।
यह अंतर्राष्ट्रीय मैराथन अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक महासंघ (आईएएएफ) और अंतर्राष्ट्रीय मैराथन एंड डिस्टेंस रेस संघ से मान्यता प्राप्त वियतनाम में होने वाली पहली पेशेवर मैराथन है।