Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व एथलेटिक्स (स्टेपलचेज) : फाइनल में किस्मत आजमाएंगी ललिता

विश्व एथलेटिक्स (स्टेपलचेज) : फाइनल में किस्मत आजमाएंगी ललिता

बीजिंग, 26 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की ललिता शिवाजी बाबर यहां जारी विश्व चैम्पिनयशिप में महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा के फाइनल में अपनी किस्मत आजमाएंगी।

ललिता ने सोमवार को नया राष्ट्रीय रिकार्ड कायम करते हुए इस स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी। ललिता ने क्वालीफाईंग हीट में नौ मिनट 27.86 सेकेंड का समय निकाला। ललिता ने हीट-2 में चौथा स्थान हासिल किया था।

इससे पहले इस स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकार्ड भी ललिता के ही नाम था। ललिता ने 6 जून, 2015 को वुहान में नौ मिनट 34.13 सेकेंड समय निकाला था।

ललिता क्वालीफाईंग में हिस्सा लेने वाली 45 एथलीटों के बीच समय के आधार पर आठवें स्थान पर रहीं।

विश्व एथलेटिक्स (स्टेपलचेज) : फाइनल में किस्मत आजमाएंगी ललिता Reviewed by on . बीजिंग, 26 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की ललिता शिवाजी बाबर यहां जारी विश्व चैम्पिनयशिप में महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा के फाइनल में अपनी किस्मत आजमाएंगी। बीजिंग, 26 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की ललिता शिवाजी बाबर यहां जारी विश्व चैम्पिनयशिप में महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा के फाइनल में अपनी किस्मत आजमाएंगी। Rating:
scroll to top