कार्डिफ, 15 जून (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सोफिया गार्डन्स मैदान पर रविवार को अफगानिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दक्षिण अफ्रीका का यह पांचवां मैच है जबकि अफगान टीम चौथा मैच खेल रही है। दोनों टीमों को एक भी जीत नहीं मिल सकी है। दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैच गंवाए हैं जबकि उसका एक मैच रद्द हुआ है। उसके खाते में एक अंक है और वह 10 टीमों की तालिका में नौवें स्थान पर है। ़
दूसरी ओर, अफगान टीम ने अपने तीनों मैच गंवाए हैं। अंक तालिका में उसका खाता नहीं खुला है। वह 10वे स्थान पर है।
टीमें :
अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, रहमत शाह, हसमतुल्लाह शहिदी, असगर अफगान, राशिद खान, अफताब आलम, मोहम्मद नबी, इकराम अली खील, हामिद हसन, मोहम्मद शाहजाद।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुक्वायो, बुरान हेंडिरिक्स, क्रिस मौरिस।