मेलबर्न, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 82) की उम्दा अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर रविवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप के पूल-बी के अहम मुकाबले में 25 ओवरों की समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने नौ रन के कुल योग पर ही रोहित शर्मा (0) का विकेट गंवा दिया। रोहित को दक्षिण अफ्रीकी कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने सीधे थ्रो पर रन आउट किया।
इसके बाद हालांकि उपकप्तान विराट कोहली (नाबाद 37) और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 22.1 ओवरों में 114 रन जोड़ते हुए भारतीय पारी को संभालने और संवारने का काम किया।
धवन ने 70 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 53 के कुल योग पर उन्हें जीवनदान भी मिला। धवन ने 92 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगाए हैं जबकि कोहली ने अब तक 53 गेदों का सामना कर दो बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा है।
दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। दोनों अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया था जबकि भारत ने बीते रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पटखनी दी थी।
यह विश्व कप में दोनो टीमों की चौथी भिड़ंत है। अब तक हुए तीन मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका विजयी रहा है।