Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन आज

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन आज

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के लास वेगास में सात से 14 सितंबर तक होने वाली विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय दल का चयन मंगलवार को होगा।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की चयन समिति इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में परीक्षण सत्र का आयोजन करेगी, जिसमें चुने गए पुरुष पहलवान विश्व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस परीक्षण सत्र में हालांकि दो बार ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार कंधे में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इसलिए सुशील स्वत: विश्व चैम्पियनशिप से बाहर हो गए।

ओलम्पिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके नरसिंह पंचम यादव, राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीत चुके अमित कुमार और सत्यव्रत काडियान तथा एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले मौसम खत्री के अलावा संदीप तोमर और संदीप तुलसी यादव इस परीक्षण सत्र में हिस्सा लेंगे।

विश्व चैम्पियनशिप के जरिए भारतीय पहलवानों के पास रियो ओलम्पिक में जगह सुनिश्चित करने का मौका भी होगा।

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन आज Reviewed by on . नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के लास वेगास में सात से 14 सितंबर तक होने वाली विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय दल का चयन मंगलवार को होगा।भारतीय कुश नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के लास वेगास में सात से 14 सितंबर तक होने वाली विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय दल का चयन मंगलवार को होगा।भारतीय कुश Rating:
scroll to top