मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता वीर दास अंतर्राष्ट्रीय कलाकार प्रबंधन एजेंसी क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी (सीएए) के सहयोग से निर्मित से एक नए शो के लिए विश्व दौरा करने को तैयार हैं।
फिलहाल, वीर इस शो की पटकथा लिखने में व्यस्त हैं।
वीर ने जारी बयान में कहा, “मैं नए शो की पटकथा लिखने में व्यस्त हूं। विश्व में इसका बहुत बड़ा बाजार है और हम इस पर ध्यान दे रहे हैं। फिलहाल, हम इस पर विचार कर रहे हैं कि हमें किन देशों और शहरों में इसका प्रचार करना है।”
सीएए एजेंसी ने जिमी फैलन, बिली क्रिस्टल, जॉन स्टीवार्ट, वूपी गोल्डबर्ग, जॉन क्लीज और व्हाइटनी क्यूमिंस जैसी हस्तियों के लिए शो आयोजित किए हैं।
यह अवसर मिलने से वीर खुश हैं। उनका कहना है, “अपने आदर्शो के समरूप सूची में शामिल होकर अच्छा लगता है। इतने बड़े स्तर पर भारतीय हास्य शो को पेश करना अच्छा है। जहां तक फिल्मों में अभिनय की बात है तो आपको कुछ अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है।”