Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » विश्व हिंदी सम्मेलन से पहले भोपाल में ‘हिंदी जन-अभियान’

विश्व हिंदी सम्मेलन से पहले भोपाल में ‘हिंदी जन-अभियान’

भोपाल, 24 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगले माह होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन से पहले ‘हिंदी जन-अभियान’ चलाया जाएगा। इस अभियान के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित जन प्रतिनिधि भोपाल के कारोबारियों से अपने प्रतिष्ठानों में हिंदी मे सूचना पटल (साइन बोर्ड) लगाने का आग्रह करेंगे।

भोपाल में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व हिंदी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि विश्व हिंदी सम्मेलन के गरिमापूर्ण आयोजन की सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं। भोपाल में विश्व हिंदी सम्मेलन 10 से 12 सितंबर के बीच होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व हिंदी सम्मेलन के मद्देनजर भोपाल में सभी सूचना-पट्ट और संकेतक हिंदी में भी रहें, इसके लिए जन अभियान चलाया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री स्वयं तथा जन-प्रतिनिधि व्यवसायियों से अनुरोध करेंगे कि दुकानों तथा संस्थानों में साइन बोर्ड हिंदी में रहें। यह अभियान 25 अगस्त से पांच सितंबर तक चलेगा। साथ ही भोपाल शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित करने की मुहिम भी चलेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि यह कोशिश हो कि सम्मेलन के माध्यम से सकारात्मक संदेश जाएं। इसके माध्यम से मध्यप्रदेश की विशिष्टताओं की जानकारी अतिथियों को मिले। सभी विभागों की वेबसाइट हिंदी में भी हो। देश-विदेश से आने वाले अतिथियों के लिए सुव्यवस्थित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने आवास, परिवहन, पर्यटन आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

बैठक में बताया गया कि सम्मेलन में चालीस हिंदी विद्वानों को सम्मानित भी किया जाएगा। विशिष्ट अतिथियों और प्रतिभागियों के लिए संपर्क अधिकारियों के रूप में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को नियुक्त किया जाएगा।

सम्मेलन के पहले दिन केंद्रीय संस्कृति विभाग द्वारा लोक नृत्यों पर आधारित कार्यक्रम, दूसरे दिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा हिंदी पर आधारित नृत्य-नाटिका ‘अथ हिंदी कथा’ तथा तीसरे दिन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन स्थल पर वाइ-फाइ की व्यवस्था होगी। प्रतिभागियों के लिए भ्रमण की सुविधा पर्यटन विकास निगम द्वारा की जाएगी। सम्मेलन के लिए हिंदी गान भी तैयार किया गया है।

विश्व हिंदी सम्मेलन से पहले भोपाल में ‘हिंदी जन-अभियान’ Reviewed by on . भोपाल, 24 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगले माह होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन से पहले 'हिंदी जन-अभियान' चलाया जाएगा। इस अभियान के जरिए मुख् भोपाल, 24 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगले माह होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन से पहले 'हिंदी जन-अभियान' चलाया जाएगा। इस अभियान के जरिए मुख् Rating:
scroll to top