नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी मोबाइल फोन निर्मात कंपनी वीवो ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन को वीवो ने वाई51एल नाम से लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 11980 रुपये है। कंपनी ने बताया कि यह फोन 4जी स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेक्स फेंग ने इस मौके पर कहा, “भारतीय स्मार्टफोन बाजार उन्नत तकनीक एवं कीमतों के प्रति संवेदनशील है। वाई51एल स्मार्टफोन युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। यह नई लांचिंग बाजार में हमारी मौजूदगी को सशक्त करेगी।”
इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा एवं 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र में असेम्बल किया गया है। इस स्मार्टफोन में वीवो ने 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसमें 2350 एमएएच पावर की बैट्री दी गई है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे कई फीचर्स भी मौजूद हैं।