कराकस, 28 अगस्त (आईएएनएस)। कराकस और तेहरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के एक नए युग की शुरुआत की घोषणा करते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने प्रमुख जनरल जीसस गोंजालेज को ईरान में देश के नए राजदूत के रूप में नामित किया है।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, मदुरो ने शनिवार को ये घोषणा कराकस में ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ के साथ एक बैठक में की।
राष्ट्रपति ने कहा, “हम हमारे द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के साथ-साथ आर्थिक विकास के लिए परस्पर हित के मामलों में आगे बढ़ रहे हैं। हम वेनेजुएला-ईरान संबंधों को एक नई गतिशीलता प्रदान करने जा रहे हैं।”
मदुरो ने बाद में द्विपक्षीय समझौतों के अमल पर नजर रखने के लिए एक विशेष आयेग के गठन की घोषणा की है।
विवरणों का खुलासा किए बिना वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों के अधिकारियों ने वित्तीय मामलों में एक समझौता पर भी हस्ताक्षर किए और संबंध को मजबूती प्रदान करने के लिए एक संयुक्त घोषण जारी की।
वेनेजुएला के विदेश मामलों के प्रमुख डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि बैठक में एक मंत्रिमंडलीय स्तर के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि दोनों देश रणनीतिक गठजोड़ को लगातार मजबूती बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
साल 2015 में वेनेजुएला और ईरान ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, आर्थिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में छह समझौते किए थे।