चेन्नई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी वेरिटास फाइनेंस ने निवेशकों के समूह से 200 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
चेन्नई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी वेरिटास फाइनेंस ने निवेशकों के समूह से 200 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नार्वेस्ट वेंचर पाटनर्स के साथ सीडीसी ग्रुप पीएलसी से यह पूंजी जुटाई है, जोकि ब्रिटेन सरकार और एंकर निवेशक पी. सुरेंद्र पाई की स्वामित्व वाली डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशन है।
वेरिटास फाइनेंस का जोर सूक्ष्म, मध्यम और छोटे उद्यमों (एमएसएमई) को कर्ज देने पर है। इस पूंजी का उपयोग एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए किया जाएगा।
वेरिटास फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुलमेनी डी के हवाले से एक बयान में कहा गया, “फंडिंग के इस राउंड में मिली पूंजी का इस्तेमाल विस्तार के अलावा हम अपनी प्रौद्योगिकी को मजबूत करने पर भी करेंगे, जिससे हमें उत्पादकता बढ़ाने और सूक्ष्य-उद्यमों को सेवा मुहैया कराने की लागत में कटौती करने में मदद मिलेगी।”
वेरिटास फाइनेंस की स्थापना 2015 में की गई थी और कंपनी अब तक कुल 500 करोड़ रुपये का कर्ज बांट चुकी है और कंपनी का ग्राहक आधार 21,000 से ज्यादा है। वर्तमान में कंपनी सात राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी की कुल 132 शाखाएं हैं, जिसमें कुल 1,125 कर्मचारी काम करते हैं।