Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » शहीद की बेटी को बच्चन साहब ने लगाया गले, 5 लाख का चेक देकर बोले-कभी कुछ भी चाहिए तो मुझसे कहना

शहीद की बेटी को बच्चन साहब ने लगाया गले, 5 लाख का चेक देकर बोले-कभी कुछ भी चाहिए तो मुझसे कहना

June 21, 2019 7:58 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on शहीद की बेटी को बच्चन साहब ने लगाया गले, 5 लाख का चेक देकर बोले-कभी कुछ भी चाहिए तो मुझसे कहना A+ / A-

नई दिल्ली -कुछ दिन पहले बच्चन साहब ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान प्रदीप यादव की पत्नी नीरज यादव को मुंबई बुलाकर पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। शहीद की बेटी को गले लगाते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जो मदद चाहिए तो मुझसे कहना। शहीद की बेटी के साथ बच्चन परिवार ने सेल्फी भी खिंचवाई। शहीदों के परिजन पांच लाख पाने से ज्यादा इसलिए खुश थे कि उन्हें अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला।

बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी मौके पर रहीं। नीरज यादव ने बताया कि बच्चन परिवार ने शहीदों की पत्नियों व मांओं से बात की और उनकी समस्याएं भी पूछीं। अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक और श्वेता ने नीरज व बेटी सुप्रिया के साथ सेल्फी ली। सुप्रिया ने बताया कि अमिताभ बच्चन से मिलकर बहुत अच्छा लगा।

उन्होंने कहा कि बेटा भविष्य की चिंता न करना, हम आपके साथ हैं। जब भी जरूरत हो, फोन करना। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया। इसके बाद महानायक ने सभी शहीदों के परिजनों को दो दिन तक मुंबई के फाइव स्टार होटल में रुकवाया और जुहू चौपाटी व मुंबई के अन्य स्थानों की सैर भी करवाई।

from live india

शहीद की बेटी को बच्चन साहब ने लगाया गले, 5 लाख का चेक देकर बोले-कभी कुछ भी चाहिए तो मुझसे कहना Reviewed by on . नई दिल्ली -कुछ दिन पहले बच्चन साहब ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान प्रदीप यादव की पत्नी नीरज यादव को मुंबई बुलाकर पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। नई दिल्ली -कुछ दिन पहले बच्चन साहब ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान प्रदीप यादव की पत्नी नीरज यादव को मुंबई बुलाकर पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। Rating: 0
scroll to top