Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » शाकिब विश्व के श्रेष्ठ टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 ऑलराउंडर

शाकिब विश्व के श्रेष्ठ टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 ऑलराउंडर

ढाका, 26 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को एक बार फिर टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में विश्व का श्रेष्ठ ऑलराउंडर चुना गया है।

आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में शाकिब क्रिकेट के तीनों फारमेट में ऑलराउंडरों की सूची में अव्वल हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच समाप्त एकदिवसीय सीरीज के बाद जारी रैंकिंग में शाकिब ने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ते हुए तीनों फारमेट में अव्वल स्थान हासिल किया है।

शाकिब के 408 अंक हैं जबकि दिलशान के 404 अंक हैं। श्रीलंका के ही एंजेलो मैथ्यूज 308 अंकों के साथ हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

विश्व कप से पहले शाकिब ऑलराउंडरों की सूची में पहले स्थान पर थे लेकिन विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद वह इस पद से हट गए थे।

शाकिब विश्व के श्रेष्ठ टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 ऑलराउंडर Reviewed by on . ढाका, 26 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को एक बार फिर टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में विश्व का श्रेष्ठ ऑलराउंडर चुना गया है।आईसीसी द्वारा जारी त ढाका, 26 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को एक बार फिर टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में विश्व का श्रेष्ठ ऑलराउंडर चुना गया है।आईसीसी द्वारा जारी त Rating:
scroll to top