Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » शाला प्रवेश उत्सव : 11000 पंचायतों में 20 जून से विशेष ग्राम सभा

शाला प्रवेश उत्सव : 11000 पंचायतों में 20 जून से विशेष ग्राम सभा

रायपुर, 14 जून (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में प्रदेशव्यापी शाला प्रवेश उत्सव के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर सूबे की सभी दस हजार 967 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन का सिलसिला इस महीने की 20 तारीख से शुरू होने जा रहा है, जो 30 जून तक चलेगा।

रायपुर, 14 जून (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में प्रदेशव्यापी शाला प्रवेश उत्सव के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर सूबे की सभी दस हजार 967 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन का सिलसिला इस महीने की 20 तारीख से शुरू होने जा रहा है, जो 30 जून तक चलेगा।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, पंचायत स्तर पर इन ग्राम सभाओं में संबंधित पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत छह वर्ष से 14 वर्ष के शत-प्रतिशत बच्चों का स्थानीय स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित करने के लिए संकल्प पारित किया जाएगा। ग्राम सभाओं में पंच-सरपंचों के साथ स्थानीय ग्रामवासी भी शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य में शाला प्रवेश उत्सव इस महीने की 16 तारीख से शुरू होने जा रहा है। एक पखवाड़े के विशेष अभियान के रूप में यह उत्सव 30 जून तक चलेगा।

सूत्र के अनुसार, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस अवधि में 20 जून से 30 जून के बीच ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

सूत्र के अनुसार, शाला प्रवेश उत्सव राज्य के सभी गांवों और शहरों में मनाया जाएगा। स्कूल स्तर, विकासखण्ड और जिला स्तर पर इन उत्सवों की तैयारी उत्साह के साथ चल रही है।

शाला प्रवेश उत्सव : 11000 पंचायतों में 20 जून से विशेष ग्राम सभा Reviewed by on . रायपुर, 14 जून (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में प्रदेशव्यापी शाला प्रवेश उत्सव के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर सूबे की सभी दस हजार 967 ग्राम पंचायतों में रायपुर, 14 जून (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में प्रदेशव्यापी शाला प्रवेश उत्सव के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर सूबे की सभी दस हजार 967 ग्राम पंचायतों में Rating:
scroll to top