मुंबई, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने इस साल अपने जन्मदिन का जश्न परिवार और दोस्तों के साथ मनाने का फैसला लिया।
आगामी फिल्म ‘द रिंग’ का ऐम्स्टर्डम और प्राग शेड्यूल पूरा करने के बाद शाहरुख जन्मदिन का जश्न मनाने अलीबाग पहुंचे।
शहरुख की जन्मदिन की इस पार्टी में जोया अख्तर भी पहुंचीं। वहीं जोया ने सभी के साथ फोटो भी क्लिक करवाई।
सबसे पहले उन्होंने शाहरुख के साथ, फिर गौरी खान, करण और रणवीर के साथ फोटो ली।
शाहरुख अब फिल्म ‘रईस’, ‘डियर जिंदगी’ और ‘द रिंग’ में दिखाई देंगे।