नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। ‘फैन’ में शाहरुख की पत्नी बनीं वालूशा डिसूजा का कहना है कि वह यह देखकर बेहद प्रभावित हुईं कि फिल्म जगत में एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुके शाहरुख बेहद विनम्र हैं।
मॉडल से अभिनेत्री बनीं वालूशा ने आईएएनएस से कहा, “उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। वह (शाहरुख) बेहद मेहनती हैं और उनमें अपने काम को लेकर बेहद जुनून है। इतना ही नहीं वह इतने बड़े स्टार हैं, फिर भी वह बेहद विनम्र हैं।”
मनीष शर्मा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान एक सुपरस्टार और उनके प्रशंसक गौरव के दोहरे किरदार में हैं।
वालूशा ने फिल्म में शाहरुख की पत्नी का किरदार निभाया है। उन्होंने साथ ही कहा कि फिल्म की टीम के साथ काम करने का अनुभव उनके लिए यादगार रहेगा।
उन्होंने कहा, “शाहरुख के साथ काम करके मैंने काफी कुछ सीखा है।”