Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ‘शाह’ और ‘तानाशाह’ की जोड़ी को नकार चुका बिहार : नीतीश

‘शाह’ और ‘तानाशाह’ की जोड़ी को नकार चुका बिहार : नीतीश

हाजीपुर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का अब लोगों पर असर नहीं होता। बिहार के लोग ‘शाह’ और ‘तानाशाह’ की जोड़ी को नकार चुके हैं।

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद या तो विदेश यात्रा पर जाते हैं या ‘चुनाव यात्रा’ पर निकलते हैं।

मोदी की बिहार में लगातार चुनावी सभा करने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री प्रखंड मुख्यालयों तक में अब चुनावी सभा कर रहे हैं। ऐसे में लगता है कि अगले वर्ष बिहार में होने वाले पंचायती राज चुनाव में भी वे चुनाव प्रचार करने आएंगे।

नीतीश ने कहा कि बिहार अकेले दम पर विकस के रास्ते पर आगे बढ़ा है और अगर फिर सेवा का मौका मिला तो बिहार को और आगे ले जाएंगे। बिहार के लोग गुजरात जैसा विकास मॉडल नहीं चाहते, जहां महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं।

दाल की महंगाई का मुद्दा उठाते हुए नीतीश ने कहा कि विदेश से दाल आयात नहीं हुआ, इसी कारण आज गरीब की थाली से दाल गायब है। उन्होंने कहा कि पहले बिहार के लोग भात (चावल), दाल और तरकारी (सब्जी) खाते थे, लेकिन अब दाल थाली से गायब है। क्या यही ‘अच्छे दिन’ आए हैं?

‘शाह’ और ‘तानाशाह’ की जोड़ी को नकार चुका बिहार : नीतीश Reviewed by on . हाजीपुर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का अब लोगों पर असर नहीं होता। बिहार हाजीपुर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का अब लोगों पर असर नहीं होता। बिहार Rating:
scroll to top