धर्मपथ- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय में अपने मंत्रियों की क्लास ले रहे हैं.ये क्लास अकेले में ली जायेगुई ,इसमें कोई अधिकारी उपस्थित नहीं रहेगा.संभावना यह है की अन्दर होने वाली घमासान की खबर सार्वजनिक होने से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है.
इस वन टू वन को अगले मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ कर भी देखा जा रहा है लेकिन सूतों का कहना है की यदि मंत्रिमंडल विस्तार की बात होती तो इतनी कवायद की जरूरत नहीं थी यह शिवराज द्वारा अपनी ताकत प्रदर्शित करना भी हो सकता है,अब देखना है ऊँट किस करवट बैठता है.