नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। बैडबुल्स स्पोर्ट्स क्लब द्वारा भारत में पहले सॉफ्टबाल लीग की शुरुआत की गई। 17 से 19 जून तक चलने वाली इस लीग के सारे मैच साकेत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे।
इसका उद्घाटन भारतीय सॉफ्टबाल संघ के महासचिव प्रदीप अनोकर और दिल्ली सॉफ्टबाल संघ के सचिव विजय कुमार ने किया।
बैडबुल्स स्पोर्ट्स क्लब के आयोजक, सचिव एवं कोषाध्यक्ष ब्रिटो स्टीफन ने कहा, “यह लीग इस खेल के प्रचार-प्रसार के लिए हमारा पहला कदम है। यह हमारे देश के अन्य किसी लोकप्रिय खेल के समान है। हमें विश्वास है कि हम जैसे-जैसे भारत के लोगों के बीच इस खेल को ले जाएंगे इसकी लोकप्रियता बढ़ती जाएगी, क्योंकि इस खेल से भी सरकार नौकरी जैसे फायदे हैं।”
इसमें पुरुषों की आठ राष्ट्रीय टीमें दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, केरल, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ हिस्सा ले रही हैं। बैडबुल्स स्पोर्ट्स क्लब की परिकल्पना इस लीग को दिल्ली सॉफ्टबॉल संघ से मान्यता प्राप्त है।
स्टीफन ने बताया, “बैडबुल्स स्पोर्ट्स क्लब खेल के दीवानों का एक ग्रुप है जो इस खेल को देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ावा दे रहा है। इस ग्रुप के सदस्य समाज के सभी वर्गों से आते हैं और स्वेच्छा से यह काम करते हैं।”
सॉफ्टबॉल लीग का प्रयास गैर-पेशेवर बेसबॉल और सॉफ्टबॉल को लोकप्रिय बनाना है। लीग का मकसद कॉलेजों और स्कूलों में भी इसे वैकल्पिक खेल के रूप में स्थापित करना है।
बैडबुल्स स्पोर्ट्स क्लब के महासचिव एंथनी वनराजा ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में देश के विभिन्न भागों के विद्यार्थी इस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पर अफसोस, इस उपलब्धि को कोई मान्यता नहीं मिली। बैडबुल्स का लक्ष्य हमारे इन हीरो को उनके हक का सम्मान दिलाना है और इस खेल को खेलने वालों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी देना है। हमें विश्वास है कि इस टूर्नामेंट से भारत के लोगों के बीच इस खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी।”