मुंबई, 23 मार्च (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 69.06 अंकों की गिरावट के साथ 28,192.02 पर और निफ्टी 20.00 अंकों की गिरावट केसाथ 8,550.90 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 56.21 अंकों की तेजी के साथ 28,317.29 पर खुला और 69.06 अंकों या 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 28,192.02 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,385.14 के ऊपरी और 28,163.90 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (3.23 फीसदी), हिंडाल्को (3.18 फीसदी), गेल (1.76 फीसदी), एसएसएलटी (1.41 फीसदी) और एमएंडएम (1.27 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (3.62 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.55 फीसदी), रिलायंस (1.41 फीसदी), विप्रो (1.33 फीसदी) और एसबीआईएन (1.31 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.65 अंकों की तेजी के साथ 8,591.55 पर खुला और 20.00 अंकों या 0.23 फीसदी गिरावट केसाथ 8,550.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,608.35 के ऊपरी और 8,540.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 86.17 अंकों की गिरावट के साथ 10,539.11 पर और स्मॉलकैप 139.72 अंकों की गिरावट के साथ 10,720.03 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों -धातु (0.20 फीसदी), वाहन (0.07 फीसदी) और बिजली (0.04 फीसदी)- में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (1.03 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.89 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.87 फीसदी), बैंकिंग (0.85 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.63 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 916 शेयरों में तेजी और 1,971 में गिरावट रही, जबकि 120 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।