Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 481 अंक ऊपर (राउंडअप)

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 481 अंक ऊपर (राउंडअप)

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बेहतर मानसूनी बारिश का अनुमान, औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि और उपभोक्ता महंगाई दर में गिरावट तथा कच्चे तेल मूल्य में तेजी के कारण देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 481.16 अंकों की तेजी के साथ 25,626.75 पर और निफ्टी 141.50 अंकों की तेजी के साथ 7,850.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 212.83 अंकों की तेजी के साथ 25,358.42 पर खुला और 481.16 अंकों या 1.91 फीसदी तेजी के साथ 25,626.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,671.50 के ऊपरी और 25,358.42 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा (7.40 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (5.40 फीसदी), बजाज ऑटो (4.95 फीसदी), भेल (4.88 फीसदी) और मारुति (4.42 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के दो शेयरों इन्फोसिस (0.87 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स (0.11 फीसदी) में गिरावट रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 68.20 अंकों की तेजी के साथ 7,777.15 पर खुला और 141.50 अंकों या 1.84 फीसदी तेजी के साथ 7,850.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,864.80 के ऊपरी और 7,772.20 के निचले स्तर को छुआ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को जारी पूर्वानुमान में कहा कि जून-सितंबर मानसून ऋतु में बारिश के दीर्घावधि औसत के बराबर या उससे अधिक रहने की संभावना 94 फीसदी है। इससे पहले के दो वर्षो में मानसूनी बारिश दीर्घावधि औसत से काफी कम रही थी।

मंगलवार को ही बाजार बंद होने के बाद केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय से जारी दो शुभ आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में देश का औद्योगिक उत्पादन दो फीसदी बढ़ा, जिसमें इससे पहले के लगातार तीन महीने से गिरावट दर्ज की जा रही थी। वहीं, मार्च महीने की उपभोक्ता महंगाई दर भी घटकर 4.83 फीसदी दर्ज की गई, जो फरवरी में 5.26 फीसदी थी।

इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल मूल्य में वृद्धि ने भी बाजार में तेजी लाने में भूमिका निभाई।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी का रुख रहा। मिडकैप 98.91 अंकों की तेजी के साथ 10,916.30 पर और स्मॉलकैप 114.78 अंकों की तेजी के साथ 10,943.02 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। वाहन (3.59 फीसदी), बैंकिंग (2.56 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.36 फीसदी), गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (2.31 फीसदी) और वित्त (2.27 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,601 शेयरों में तेजी और 1,092 में गिरावट रही, जबकि 147 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 481 अंक ऊपर (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बेहतर मानसूनी बारिश का अनुमान, औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि और उपभोक्ता महंगाई दर में गिरावट तथा कच्चे तेल मूल्य में तेजी के कारण देश मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बेहतर मानसूनी बारिश का अनुमान, औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि और उपभोक्ता महंगाई दर में गिरावट तथा कच्चे तेल मूल्य में तेजी के कारण देश Rating:
scroll to top