श्रीनगर, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।
राष्ट्रीय राइफल्स की उग्रवाद रोधी इकाइयों और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूहों ने परगुची गांव के बाग क्षेत्र में एक खोज अभियान के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया।
एक अधिकारी ने कहा, “छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को मार गिराया गया।”
उन्होंने कहा, “मारे गए आतंकियों की सटीक पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है।”