Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » श्रीनगर में सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंध

श्रीनगर में सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंध

श्रीनगर, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रशासन ने अलगाववादियों द्वारा आहूत प्रदर्शनों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर श्रीनगर के कई हिस्सों में शुक्रवार को प्रतिबंध लगाया है।

पुलिस का कहना है कि खानयार, नौहट्टा, रैनवाड़ी, एम.आर.गंज,, सफा कदल, मैसूमा और क्रालखंड के अधिकार क्षेत्रों में शुक्रवार को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस ने कहा, “ये प्रतिबंध शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाए गए हैं।”

घाटी में बीते एक महीने में चोटी कटने की दर्जनभर से ज्यादा घटनाएं हुई हैं लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की मदद के बजाए स्थानीय लोग निर्दोष लोगों की पिटाई कर रहे हैं।

श्रीनगर में सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंध Reviewed by on . श्रीनगर, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रशासन ने अलगाववादियों द्वारा आहूत प्रदर्शनों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर श्रीनगर के कई हिस्सों में शुक्रवार को प्रतिबंध लगाया श्रीनगर, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रशासन ने अलगाववादियों द्वारा आहूत प्रदर्शनों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर श्रीनगर के कई हिस्सों में शुक्रवार को प्रतिबंध लगाया Rating:
scroll to top