चीन के उप विदेश मंत्री लिउ झेमिन ने संवाददाताओं से कहा कि श्रीलंका के नेताओं के साथ हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि चीन द्वारा वित्त पोषित कोलंबो बंदरगाह शहर परियोजना पर जल्द से जल्द दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
चाइना कम्युनिकेशंस कंस्ट्रक्शन लि. (सीसीसीसी) कंपनी इस 1.4 अरब डॉलर की कोलंबो बंदरगाह परियोजना को आर्थिक मदद दे रही है। परियोजना के कुछ पहलुओं पर संशय के बाद मैत्रिपाला सिरिसेना की सरकार ने मार्च 2015 में इस पर रोक लगा दी थी।
कोलंबो बंदरगाह शहर परियोजना के तहत निर्माण कार्य पिछले साल सितंबर में तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था।
लिउ ने कहा, “इस परियोजना के लिए चीन ने 1.4 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया है और यह निवेश बढ़कर 13 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, जिससे रोजगार के लगभग 83,000 अवसर प्राप्त होंगे।”
उन्होंने कहा कि चीन सरकार को उम्मीद है कि इस बंदरगाह शहर का निर्माण अगले तीन से पांच साल में पूरा हो जाएगा।