कोलंबो, 13 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में स्थित महाबोधि सोसायटी का दौरा किया। वहां उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं से बातचीत की और उनका अभिवादन भी किया।
अपने दौरे के दूसरे कार्यक्रम के तहत मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना से मुलाकात करने के बाद महाबोधि सोसायटी पहुंचे। बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
मोदी ने महाबोधि सोसायटी में कहा कि वह यहां आकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बौद्ध धर्म हम सबको जोड़ता है।”
उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म न केवल पूर्व की ओर बढ़ा है, बल्कि यह उनके पश्चिमी राज्य गुजरात विशेषकर उनके गांव वडनगर में भी बहुत प्रचलित है।
मोदी ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने बौद्ध धर्म पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन रखा था।
उन्होंने महाबोधि सोसायटी में एक पौधा भी रोपा और पूजा-अर्चना की। वह दिन में श्रीलंका की संसद को संबोधित करने वाले हैं।