Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां यमन की मदद को तैयार

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां यमन की मदद को तैयार

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को यहां एक दैनिक समाचार ब्रीफिंग में संकटग्रस्त यमन की मदद के लिए तैयारियों की बात कही।

चपाला तूफान ने मंगलवार सुबह यमन के तट पर दस्तक दी, जिससे 10 लाख से भी अधिक यमन वासी प्रभावित हो सकते हैं।

दुजारिक के अनुसार, चपाला के चलते अगले 48 घंटों के भीतर यमन के तटीय क्षेत्रों में वार्षिक औसत बारिश से भी पांच गुना अधिक बारिश हो सकती है।

दुजारिक ने कहा, “साफ पानी एवं साफ-सफाई, स्वास्थ, आपातकालीन आश्रय, खाना और जरूरी घरेलू चीजों की सर्वाधिक जरूरत पड़ने की संभावना है।”

यमन में मार्च से ही अंदरूनी संघर्ष जारी है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां इस संघर्षरत देश में मानवीय संकट के लिए उत्पन्न खतरे के बारे में आगाह करती आ रही हैं।

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां यमन की मदद को तैयार Reviewed by on . संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को यहां एक दैनिक समाचार ब्रीफिंग में संकटग्रस्त यमन की मदद के लिए तैयारियों की बात कही।चपाला तूफान ने मंगल संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को यहां एक दैनिक समाचार ब्रीफिंग में संकटग्रस्त यमन की मदद के लिए तैयारियों की बात कही।चपाला तूफान ने मंगल Rating:
scroll to top