Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » संसदीय समिति की सिफारिश, सांसदों का वेतन बढ़े

संसदीय समिति की सिफारिश, सांसदों का वेतन बढ़े

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। महंगाई के कारण 50,000 रुपये वेतन पाने वाले सांसदों का गुजारा भी मुश्किल हो रहा है। इसलिए संसद की एक समिति ने सांसदों का वेतन व भत्ता बढ़ाने की सिफारिश की है।

समिति के एक सदस्य ने बताया कि सांसदों के भत्ते में 75 से 100 फीसदी तक इजाफे की सिफारिश की गई है।

एक संसद सदस्य ने कहा, “लंबे समय से वेतन भत्ते में वृद्धि नहीं हुई है। हमें 50,000 रुपये वेतन मिलता है, जो कि मौजूदा समय के लिहाज से कुछ ज्यादा नहीं है।”

संसद के सदस्यों को संसद सत्र के दौरान 2000 रुपये दैनिक भत्ता, यात्रा भत्ता और मुफ्त में रहने की सुविधा दी जाती है।

इसके अलावा उन्हें लैंडलाइन फोन से 50,000 मुफ्त फोन करने की सुविधा, 50,000 यूनिट मुफ्त बिजली और 4,000 किलोलीटर मुफ्त पानी मिलता है।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली इस समिति ने पेंशन और संसद सत्र के दौरान दिए जाने वाले भत्तों में भी इजाफा करने की सिफारिश की है।

संसदीय समिति की सिफारिश, सांसदों का वेतन बढ़े Reviewed by on . नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। महंगाई के कारण 50,000 रुपये वेतन पाने वाले सांसदों का गुजारा भी मुश्किल हो रहा है। इसलिए संसद की एक समिति ने सांसदों का वेतन व भत् नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। महंगाई के कारण 50,000 रुपये वेतन पाने वाले सांसदों का गुजारा भी मुश्किल हो रहा है। इसलिए संसद की एक समिति ने सांसदों का वेतन व भत् Rating:
scroll to top