Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » रिश्तेदारों ने विधवा को जलाया, हालत गंभीर

रिश्तेदारों ने विधवा को जलाया, हालत गंभीर

बैतूल, 2 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मकान खाली कराने के लिए रिश्तदारों ने एक विधवा को जिंदा जलाने की कोशिश की। महिला की हालत गंभीर है और उसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना मुलताई थाने के दुनावा गांव की है।

मुलताई थाने के प्रभारी अनूप सिंह नैन ने गुरुवार को संवाददताओं को बताया कि दुनावा गांव में विधवा फूलवंती प्रजापति रहती है, उसका एक बेटा और एक बेटी है। बेटा दुष्कर्म के मामले में जेल में है और बेटी की शादी हो चुकी है।

फूलवंती का कहना है कि नौ-दस महीने से उसकी ननद नीलू व नंदोई बसंत कुमार दो अन्य रिश्तेदारों पिंटू व छोटी बाई सहित उसके मकान में आकर रहने लगे हैं। ये लोग मकान पर कब्जा करने के लिए उस पर मकान खाली करने का दबाव डालते हैं। मकान खाली न करने पर बुधवार की रात को नीलू, बसंत और पिंटू ने उसके शरीर पर केरोसीन डालकर आग लगा दी।

नैन ने बताया कि महिला करीब 50 फीसदी झुलस गई है। आरोपियों के खिलाफ मुलताई थाने में धारा 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिश्तेदारों ने विधवा को जलाया, हालत गंभीर Reviewed by on . बैतूल, 2 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मकान खाली कराने के लिए रिश्तदारों ने एक विधवा को जिंदा जलाने की कोशिश की। महिला की हालत गंभीर है और उसका बैतूल, 2 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मकान खाली कराने के लिए रिश्तदारों ने एक विधवा को जिंदा जलाने की कोशिश की। महिला की हालत गंभीर है और उसका Rating:
scroll to top