Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सऊदी अरब गठबंधन ने हुदैदाह, सना हवाईअड्डे दोबारा खोले

सऊदी अरब गठबंधन ने हुदैदाह, सना हवाईअड्डे दोबारा खोले

रियाद, 23 नवंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने बुधवार को हुदैदाह और सना हवआईअड्डों को दोबारा खोलने का ऐलान किया।

सऊदी अरब की गठबंधन सेना ने यमन से रियाद की ओर दागी गई मिसाइल को सऊदी अरब वायुसेना द्वारा रोके जाने के बाद यमन के सभी जमीन, वायु और समुद्री बंदरगाहों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था।

इस गठबंधन ने ईरान पर यमन के बंदरगाहों के जरिए मिसाइलों की तस्करी करने का आरोप लगाया है।

त्वरित मानवीय और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए हुदैदाह और सना हवाईअड्डों को दोबारा खोला गया है।

सऊदी अरब गठबंधन ने हुदैदाह, सना हवाईअड्डे दोबारा खोले Reviewed by on . रियाद, 23 नवंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने बुधवार को हुदैदाह और सना हवआईअड्डों को दोबारा खोलने का ऐलान किया। सऊदी अरब की गठबंधन सेना ने रियाद, 23 नवंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने बुधवार को हुदैदाह और सना हवआईअड्डों को दोबारा खोलने का ऐलान किया। सऊदी अरब की गठबंधन सेना ने Rating:
scroll to top