Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की याचिका पर शुक्रवार को शुक्रवार को दोबारा सुनवाई करेगा।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में नौकरशाहों, खासकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों की नियुक्ति एवं तबादले का अधिकार उपराज्यपाल के पास होने से संबंधित केंद्र सरकार की अधिसूचना को गलत बताया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना 21 मई को जारी की थी।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस. के. सीकरी और न्यायमूर्ति यू. यू. ललित की अवकाश पीठ ने गुरुवार को कहा कि वे मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेंगे। इससे पहले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल मनिंदर सिंह ने न्यायालय से मामले की तत्काल सुनवाई करने का आग्रह किया था।

सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की याचिका पर शुक्रवार को शुक्रवार को दोबारा सुनवाई नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की याचिका पर शुक्रवार को शुक्रवार को दोबारा सुनवाई Rating:
scroll to top