मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी होम प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘हीरो’ की नायिका अतिया शेट्टी को फिल्म जगत में कामयाब होने के तीन महत्वपूर्ण मंत्र दिए।
अतिया ने एक साक्षात्कार में बताया, “सलमान सर ने मुझे हमेशा तीन बातों का ध्यान रखने के लिए कहा- विनम्र बनो, कड़ी मेहनत करो, क्योंकि यही बात जीवन में आगे लेकर जाएगी, लोग आपके साथ इसलिए काम करने चाहते हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि आप मेहनती हैं और उन लोगों का एहसान कभी मत भूलो, जिन्होंने तुम्हें ऊपर पहुंचाया है, क्योंकि वे लोग जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।”
अतिया 22 साल की हैं और हर किसी को यही लगता है कि उनके पिता अभिनेता सुनील शेट्टी ने उन्हें कामयाबी की सीख दी होगी। लेकिन अतिया ने कहा, “पापा भाषण देने वालों में से नहीं हैं कि अभिनय ऐसे करते हैं, ऐसे नहीं करते हैं। सलमान सर भी ऐसे ही हैं। उन्होंने मुझे हमेशा जीवन और फिल्म जगत के बारे में बातें बताई हैं कि खुद को कैसे प्रस्तुत करना है और लोगों से कैसे मिलना जुलना है।”
अतिया 11 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। फिल्म में उनके नायक सूरज पंचोली हैं।