मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ की कहानी में नयापन लाने के उद्देश्य से सोमवार को इसकी कहानी 10 साल आगे बढ़ जाएगी।
‘साथ निभाना साथिया’ की कहानी दो बहनों के रिश्ते से शुरू हुई थी, जिनकी शादी एक ही घर में हो जाती है।
धारावाहिक की कहानी 10 साल आगे बढ़ने पर इसमें ध्यान परिवार के बच्चों पर किया जाएगा। इस क्रम में धारावाहिक में कई नए चेहरे लिए गए हैं।
फिलहाल धारावाहिक में देवोलीना भट्टाचार्य, मोहम्मद नाजिम, विशाल सिंह, फिरोजा खान, लवली ससान और भाविनी पुरोहित मुख्य भूमिका में हैं।
कहानी के 10 साल की छलांग लेने पर अभिनेत्री तान्या शर्मा, मीरा की, सोनम लांबा, विद्या की, प्रताप बब्बर, तोलू की, पारस हांडा, मोलू की, हितिका रुहचंद्रन, राशि की और पारस तोमर, पप्पू की भूमिका में नजर आएंगे।