लॉस एंजेलिस, 25 जुलाई (आईएएनएस)। गायिका मिरांडा लैंबर्ट विवाह टूटने के सदमे को भूलने और वापस सामान्य जिंदगी में वापस आने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने चार साल पहले संगीतकार ब्लैक शल्टन से शादी रचाई थी, जो अब टूट चुकी है।
वेबसाइट ‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ के अनुसार, मिरांडा एक अतंराल के बाद बुधवार को अमेरिका में टेनेसी राज्य के नैशविले शहर में प्रस्तुति देने मंच पर पहुंचीं। उन्होंने अपनी दोस्त एश्ले मुनरो को यह बताकर हैरान कर दिया कि वह उनके साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखना चाहती हैं।
एक सूत्र ने बताया कि मिरांडा प्रस्तुति से पहले थोड़ी घबराई हुई लग रही थीं। लेकिन वह सामान्य लगने की कोशिश कर रही थीं और लगता है मंच पर आना और प्रस्तुति देना भी इसी कोशिश का हिस्सा है।