कुआलालंपुर, 31 मार्च (आईएएनएस)। इंडिया ओपन में खिताब जीतने वाले देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की निगाह अब वर्ष के तीसरे वर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट मलेशिया ओपन में जीत का सिलसिला बरकरार रखने पर रहेगा।
राजधानी कुआलालंपुर के पुत्रा स्टेडियम में मंगलवार से 500,000 डॉलर इनामी राशि वाला मलेशिया ओपन शुरू हो गया।
मंगलवार को क्वालीफाइंग स्पर्धाएं होंगी और मुख्य स्पर्धा बुधवार से शुरू होगी।
ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल तक का सफर तय करने वाली सायना ने इंडिया ओपन जीतकर विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
सायना को मलेशिया ओपन में तीसरी वरीयता दी गई है और बुधवार को इंडोनेशिया की मारिया फेबे के खिलाफ वह अपने अभियान का आगाज करेंगी।
सायना ने इंडिया ओपन के फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन को जिस अंदाज में हराया उससे पता चलता है कि सायना इस समय अपने पूरे शबाब पर हैं।
लेकिन मलेशिया ओपन सायना के लिए उतना आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि यहां उन्हें सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय चीन की ली ज्यूरेई और यिहान वांग का सामना करना पड़ सकता है।
सायना को यहां फाइनल तक पहुंचने के लिए चीनी खिलाड़ियों के दबदबे को तोड़ना पड़ेगा।
मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन और शिजियान वांग दूसरे हाफ में हैं।
पुरुष एकल में श्रीकांत को चौथी वरीयती मिली है। ऑल इंग्लैंड ओपन के पहले ही दौर से बाहर होने वाले श्रीकांत ने इंडिया ओपन में जबरदस्त वापसी की और खिताब जीता।
श्रीकांत मलेशिया ओपन में बुधवार को इंग्लैंड के राजीव ओउसेफ के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे। मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के चेन लोंग को शीर्ष जबकि तीसरे विश्व वरीय डेनमार्क के जैन ओ जोर्गेनसेन को दूसरी वरीयता दी गई है।
पांच बार के विश्व चैम्पियन एवं ओलम्पिक विजेता लिन डैन को पांचवीं वरीयता मिली है।
टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य खिलाड़ियों में पारुपल्ली कश्यप, एच. एस. प्रनॉय भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा चैम्पियन एवं पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय चीन के ली चोंग वेई दो वर्ष के प्रतिबंध के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे।
भारत की शीर्ष महिला युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विननी पोनप्पा बुधवार को केशिया नूर्विता हानादिया और देवी टिका पर्मातासारी की जोड़ी के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी।