Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सालाना 2 हजार सेल्फी लेते हैं आप

सालाना 2 हजार सेल्फी लेते हैं आप

लंदन, 2 नवंबर (आईएएनएस)। दुनियाभर में सेल्फी का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। लेकिन क्या आपको पता है कि आज के औसतन युवा सालाना कितने सेल्फी लेते हैं? एक नए अध्ययन के मुताबिक, इसका उत्तर सालाना दो हजार सेल्फी है।

मेट्रो डॉट को डॉट यूके की एक रपट के मुताबिक, इंटेल व लिनिएज लैब के अध्ययन में पाया गया है कि अगली पीढ़ी औसतन छह सेल्फी प्रतिदिन लेती है।

शोध के लिए शोधकर्ताओं ने एक हजार अमेरीकियों (18 वर्ष आयुवर्ग) का उनके फोटोग्राफी की आदत को लेकर साक्षात्कार लिया।

लगभग 50 फीसदी प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि वे कम से कम एक सेल्फी प्रतिदिन लेते हैं। बाकी में से कुछ ने कहा कि वे सप्ताह में एक सेल्फी या एक दिन बाद कर एक सेल्फी लेते हैं।

वहीं फोन का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने वाले प्रतिभागियों ने कहा कि वे एक दिन में कम से कम छह सेल्फी लेते हैं।

18-24 आयुवर्ग के औसतन युवा जो तस्वीरें लेते हैं, उनमें 16 फीसदी तस्वीरें सेल्फी होती हैं।

सालाना 2 हजार सेल्फी लेते हैं आप Reviewed by on . लंदन, 2 नवंबर (आईएएनएस)। दुनियाभर में सेल्फी का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। लेकिन क्या आपको पता है कि आज के औसतन युवा सालाना कितने सेल्फी लेते हैं? एक नए अध्ययन के लंदन, 2 नवंबर (आईएएनएस)। दुनियाभर में सेल्फी का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। लेकिन क्या आपको पता है कि आज के औसतन युवा सालाना कितने सेल्फी लेते हैं? एक नए अध्ययन के Rating:
scroll to top