लंदन, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। गायक ओली मूर्स का कहना है कि वह सिंगल होने से खुश हैं।
मूर्स (32) पिछले सितम्बर में अपनी प्रेमिका फ्रांसेस्का थॉमस से अलगाव के बाद अपनी दुनिया में मशगूल हो गए हैं। इस अलगाव ने उन्हें अपने आगामी एल्बम ’24 आवर्स’ के गीतों की रचना करने के लिए प्रेरित किया है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह लगातार काम करने और व्यस्त रहने के कारण किसी को डेट नहीं कर पा रहे हैं। वह इस बात पर कायम हैं कि अपने जीवन में प्यार की कमी होने से परेशान नहीं हैं।
टीवी शो ‘लॉरेन’ में मूर्स ने कहा, “ईमानदरी से कहूं तो मैं फिलहाल सिंगल होने पर खुशी और आजादी महसूस कर रहा हूं। मैं वास्तव में अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।”