Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » सिंगापुर की स्कूट एयरलाइन की नई उड़ानें लांच

सिंगापुर की स्कूट एयरलाइन की नई उड़ानें लांच

चेन्नई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। सिंगापुर एयरलाइन्स समूह की किफायती विमानन कंपनी स्कूट ने गुरुवार को अपने वैश्विक रूट मैप में तीन दक्षिण भारतीय शहरों कोयंबटूर, त्रिवेंद्रम और विशाखापट्टनम को जोड़ने की घोषणा की।

स्कूट ने एक बयान में कहा कि तीन नए रूट को सिस्टर एयरलाइंस सिल्कएयर से स्थानांतरित किया जा रहा है।

इसके बाद स्कूट इकलौती एयरलाइन होगी, जिसकी त्रिवेंद्रम और विशाखापट्टनम से सिंगापुर के लिए सीधी नॉन-स्टॉप उड़ान होगी।

बयान में कहा गया, “त्रिवेंद्रम से सिंगापुर की उड़ानें 7 मई से शुरू हो जाएंगी और कोयंबटूर व विशाखापट्टनम से उड़ानें 27 अक्टूबर से शुरू होंगी, जो नियामकों की मंजूरी के अधीन है।”

भारत में स्कूट पहले से ही सात मार्गो पर अपनी सेवाएं दे रही है, जिसमें अमृतसर, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ और तिरुचिरापल्ली शामिल हैं।

नए मार्गों पर स्कूट ने सीमित समय के लिए विमान टिकटों पर छूट का ऐलान किया है, जिसमें त्रिवेंद्रम, कोयंबटूर और विशाखापट्टनम की उड़ानें शामिल हैं। यह कंपनी की वेबसाइट पर 14 से 28 जनवरी तक उपलब्ध हैं।

इसके तहत इकोनॉमी क्लास के लिए वन-वे प्रमोशनल किराया (कर सहित) 4,500 रुपये से शुरू होता है, जिसमें सिंगापुर होते हुए ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, थाइलैंड, मलेशिया, फिलीपींस और वियतनाम के 27 शहरों के लिए उड़ानें ली जा सकती हैं।

कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कन्नन के हवाले से एक बयान में कहा गया, “तीन नए शहरों के साथ, भारत इस साल एशिया में हमारी विकास यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम इस क्षेत्र में अपने परिचालन को रफ्तार दे रहे हैं और हमारे दीर्घकालिक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए हमने स्थानीय टीम का गठन किया है। ग्राहक हमसे अधिक किफायती किराए और नवोन्मेषी पेशकशों की उम्मीद कर सकते हैं।”

सिंगापुर की स्कूट एयरलाइन की नई उड़ानें लांच Reviewed by on . चेन्नई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। सिंगापुर एयरलाइन्स समूह की किफायती विमानन कंपनी स्कूट ने गुरुवार को अपने वैश्विक रूट मैप में तीन दक्षिण भारतीय शहरों कोयंबटूर, त्रिव चेन्नई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। सिंगापुर एयरलाइन्स समूह की किफायती विमानन कंपनी स्कूट ने गुरुवार को अपने वैश्विक रूट मैप में तीन दक्षिण भारतीय शहरों कोयंबटूर, त्रिव Rating:
scroll to top