Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली की हालत गंभीर

सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली की हालत गंभीर

सिंगापुर, 19 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन येव गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ली (91) सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने साल 1965-90 तक देश की सरकार का प्रतिनिधित्व किया।

एशिया के महत्वपूर्ण राजनीतिक चेहरों में से एक ली को आधुनिक सिंगापुर के जनक के रूप में जाना जाता है।

‘स्ट्रेट टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ली सिंगापुर जनरल अस्पताल में बीते पांच फरवरी से ही भर्ती हैं। गंभीर निमोनिया के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

ली की बिगड़ती हालत की घोषणा मंगलवार को की गई। पीएमओ ने कहा कि वह संक्रमण से पीड़ित हैं और एंटिबायोटिक्स से उनका इलाज हो रहा है।

सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली की हालत गंभीर Reviewed by on . सिंगापुर, 19 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन येव गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।सिंगापुर के प्रधानमंत्र सिंगापुर, 19 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन येव गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।सिंगापुर के प्रधानमंत्र Rating:
scroll to top