Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सिडनी की उड़ान की आपात स्थिति में सुरक्षित लैंडिंग

सिडनी की उड़ान की आपात स्थिति में सुरक्षित लैंडिंग

सिडनी, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूनाइटेड एयरलाइंस की एक उड़ान की गुरुवार को ईंधन कम होने की सूचना के बाद सिडनी हवाईअड्डे पर सुरक्षित लैंडिग करा ली गई।

सिडनी, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूनाइटेड एयरलाइंस की एक उड़ान की गुरुवार को ईंधन कम होने की सूचना के बाद सिडनी हवाईअड्डे पर सुरक्षित लैंडिग करा ली गई।

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, विमान यूए839 लॉस एंजेलिस से सिडनी जा रहा था और उसमें 194 लोग सवार थे।

पुलिस ने कहा कि 6.36 बजे विमान के लैंड होने से कुछ समय पहले ही विमान में फुल इमरजेंसी रिस्पॉन्स सक्रिय कर दिया गया था।

वहीं, एयरलाइंस का कहना है कि यह एक तकनीकी खराबी थी और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

एयरलाइंस ने एक बयान में बताया, “उड़ान के लैंड करने के बाद सभी यात्री सुरक्षित उतर गए।”

देश के विमानन नेविगेशन प्राधिकरण एयरसर्विसेस आस्ट्रेलिया ने कहा कि उड़ान के पायलट ने कम ईंधन के बारे में सूचित किया था।

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद आस्ट्रेलिया के सबसे व्यस्त हवाईअड्डे व आसपास की सड़कों को तुरंत खाली कराया गया था।

सिडनी की उड़ान की आपात स्थिति में सुरक्षित लैंडिंग Reviewed by on . सिडनी, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूनाइटेड एयरलाइंस की एक उड़ान की गुरुवार को ईंधन कम होने की सूचना के बाद सिडनी हवाईअड्डे पर सुरक्षित लैंडिग करा ली गई। सिडनी, 4 अक्ट सिडनी, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूनाइटेड एयरलाइंस की एक उड़ान की गुरुवार को ईंधन कम होने की सूचना के बाद सिडनी हवाईअड्डे पर सुरक्षित लैंडिग करा ली गई। सिडनी, 4 अक्ट Rating:
scroll to top