सिनसिनाटी , 21 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फेलिसियानो लोपेज ने अपने हमवतन राफेल नडाल को हराकर सिनसिनाटी मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
लोपेज ने नडाल को गुरुवार को ढाई घंटे तक चले कड़े मुकाबले में 5-7, 6-4, 7-6 (3) से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे की रपट के अनुसार गुरुवार को मैच के पहले सेट में नडाल को लोपेज का समाना करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और तीसरे सेट में दोनों के बीच काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा रही।
तीसरे सेट में दोनों एक समय 6-6 की बराबरी पर थे लेकिन लोपेज ने टाई ब्रेकर में जीत हासिल कर मुकाबला अपने नाम किया।
लोपेज ने कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर अंतिम-16 दौर में जगह बनाई थी। इसके बाद लोपेज ने इटली के आंद्रेस सेप्पी को 7-6(6), 6-2 से हराया था। दूसरी ओर, नडाल ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-3, 6-4 से हराया था।