Wednesday , 8 May 2024

Home » भारत » ‘सीजन्स विद् कृष्णा’ में गूंजी विधि शर्मा की स्वर लहरियां

‘सीजन्स विद् कृष्णा’ में गूंजी विधि शर्मा की स्वर लहरियां

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर के स्टेन सभागार में सीकेआरडीटी फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत संगीतमय संध्या ‘सीजन्स विद् कृष्णा’ पेश किया गया, जिसमें शास्त्रीय गायिका विधि शर्मा ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी (निदेशक, बिमटेक), अनुराधा प्रसाद (निदेशक, बीएजी नेटवर्क), सतीश उपाध्याय, आरती मेहरा, गायक शकील अहमद, बांसुरी वादक अजय प्रसन्ना सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए।

विधि ने बताया, “‘सीजन्स विद् कृष्णा’ गायन संगीत में पहली ही बार प्रस्तुत किया गया कॉन्सेप्ट है, जो कृष्णा को समर्पित है। राधा, गोपियों के प्रेमी, ग्वाल, भगवान और प्रचारक सहित न जाने कितने ही रूपों में जाने गए।”

‘सीजन्स विद् कृष्णा’ में गूंजी विधि शर्मा की स्वर लहरियां Reviewed by on . नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर के स्टेन सभागार में सीकेआरडीटी फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत संगीतमय संध्या 'सीजन्स विद् नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर के स्टेन सभागार में सीकेआरडीटी फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत संगीतमय संध्या 'सीजन्स विद् Rating:
scroll to top