Tuesday , 7 May 2024

Home » विश्व » सीरिया के इदलिब में हवाई हमले, 22 मरे

सीरिया के इदलिब में हवाई हमले, 22 मरे

‘सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ समूह ने कहा कि इन हमलों में मारे गए लोगों में अधिकतर बच्चे थे। इदलिब प्रांत के हास कस्बे में एक स्कूल परिसर में ये हवाई हमले हुए।

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह का कहना है कि इन हवाई हमलों के पीछे रूस के लड़ाकू विमानों का हाथ माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रपट में हालांकि, किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं है। सीरिया के इदलिब पर कट्टरपंथी समूहों का नियंत्रण है। इस इलाके पर कई हवाई हमले हुए हैं।

सीरिया के इदलिब में हवाई हमले, 22 मरे Reviewed by on . 'सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' समूह ने कहा कि इन हमलों में मारे गए लोगों में अधिकतर बच्चे थे। इदलिब प्रांत के हास कस्बे में एक स्कूल परिसर में ये हवाई ह 'सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' समूह ने कहा कि इन हमलों में मारे गए लोगों में अधिकतर बच्चे थे। इदलिब प्रांत के हास कस्बे में एक स्कूल परिसर में ये हवाई ह Rating:
scroll to top