मॉस्को, 24 फरवरी (आईएएनएस)। सीरिया के हेमेइमिम वायु अड्डे पर एक संघर्ष विराम समन्वय केंद्र शुरू किया गया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव के हवाले से मंगलवार को कहा, “22 फरवरी को अमेरिका के साथ हुए समझौते के अनुसार सीरिया में संघर्ष विराम के अनुपालन की निगरानी के लिए समन्वय केंद्र की स्थापना की गई है।”
सीरिया के इस वायु अड्डे से रूसी वायुसेना के विमान पिछले सितंबर से सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उड़ान भर रहे हैं।
कोनाशेंकोव ने कहा कि सीरिया के ऐसे विपक्षी समूह जो शांति वार्ता शुरू करने के पक्ष में हैं, सरकार से संपर्क स्थापित करने के लिए इस केंद्र की मदद ले सकते हैं।
अमेरिका और रूस ने सोमवार को एक संयुक्त बयान में घोषणा की थी कि सीरिया संघर्ष में शामिल कोई भी दल रूस या अमेरिका को स्थानीय समयानुसार शनिवार 12.00 बजे तक संघर्ष विराम के लिए अपनी सहमति दे सकता है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि युद्ध विराम समझौता सीरिया में 5 साल से जारी रक्तपात को खत्म करने की दिशा में उठाया गया असली कदम है।